ISRO – TECHNICAL ASSISTANT
CIVIL ENGINEERING EXAM – 2022
HINDI & ENGLISH MEDIUM
SOLVED PAPER WITH EXPLANATIONS
FREE DOWNLOAD IN PDF FORMAT
ISRO conducted Technical Assistant Exam in year 2022 for Civil Engineering stream to fulfil the open roles of Technical Assistant post. Download the Question paper along with Solutions and their detailed explanations only on StudyCivilEngg.com. Download link is provided at the end of this post. Below are the sample questions and their solutions with explanations for ISRO Technical Assistant for Civil Engineering Exam 2022 in Hindi & English Medium – Download for free in PDF Format.
QUESTIONS & SOLUTIONS WITH EXPLANATIONS
QUESTION 16. The permissible stresses for main structural steel members under dynamic loads should be increased by?
गतिशील भार के तहत मुख्य संरच्नात्मक इस्पात सदस्यों के लिए अनुज्ञेय प्रतिबल बढ़ाया जाना चाहिए।
A. 20%
B. 25%
C. 30%
D. 33.33%
Answer – D
जब वायु तथा भूकंप के भार को शामिल किया जाता है तो इस्पात संरचनाओं के प्रतिबल में 33.33% की वृद्धि की जाती है तथा रिवेट्स और वेल्ड में 25% की वृद्धि की जाती है।
QUESTION 14. The property of material enables to absorb energy without fracture is called
पदार्थ का वह गुण जो बिना फ्रैक्चर के ऊर्जा को अवशोषित करने में सक्षम होता है, कहलाता है।
A. Hardness/कठोरता
B. Toughness/चीमड्पन
C. Fatigue/फटींग
D. Ductility/तन्यता
Answer – B
च्ीमड़पन (Toughness)- पदार्थ का चीमड़पन वह गुण होता है जिसमें वह टूटने या फटने से पहले ऊर्जा अवशोषित कर लेता है। इस गुण के कारण पदार्थ टूटने से पहले झटकों या धककों का विरोध करता हैं। इसमें पदार्थ सामान्यतः प्रत्यास्थता सीमा से पार, उच्च प्रतिबल पर पर्याप्त ऊर्जा अवशोषित करता है व पदार्थ में प्रतिबल के कारण स्थायी विरूपण उत्पन्न होता है ॥ चीमड़पन (Toughness) उन पदार्थों में अनिवार्य होता है जो आघातों को वहन करते हैं।
QUESTION 17. In a dome structure, the slab will be in
एक गुम्बद संरचनाओं में स्लैब में होगा
A. Tension/तनन
B. Compression/संपीडन
C. Shear/कर्तन
D. Axial/अक्षीय
Answer – B
गुम्बद संरचना (Dome Structure) – गोलाकार गुम्बद का विश्लेषण करने के लिए इसे नीचे से ऊपर को घटते हुये व्यास के अनेक क्षैतिज व संकेन्द्रित छल्लों का बना मान लिया जाता है जब गुम्बद का भार इन छल्लों द्वारा वहन होता है तो छल्ले एक-दूसरे को धक्का देते हैं। इसे मेरीडोनल प्रणोद कहा जाता है। गुम्बद को क्षेतिज तथा उदग्र पट्टियों में बॉँट लिया जाता है अब एक पच्चड़नुमा वस्सायर नीचे की ओर न लुढ़ककर अपनी स्थिति में बना रहता है इसे इस स्थिति में रखने के लिए इस पर हूप संपीडन कार्य करता है। गुम्बद के दोनों दिशाओं में प्रबलन डाला जाता है इसका क्षेत्रफल खण्ड के सकल क्षेत्रफल का 0.3% से कम नहीं होना चाहिए।
QUESTION 21. According to IS standards, the grading of Fine aggregate is divided into
भारतीय मानकों के अनुसार महीन मिलावे की ग्रेडिंग को कितने जोन में विभाजित किया गया है?
A. 2 zones/2 जोन
B. 4 zones/4 जोन
C. 3 zones/3 जोन
D. 6 zones/6 जोन
Answer – B
IS 383-970 के अनुसार, महीन मिलावे के लिए श्रेणीकरण सीमाओं को 4 जोन में बाँठा गया है। महीन मिलावे की सृक्ष्मता ग्रेडिंग जोन । से ग्रेडिंग जोन ५ तक क्रमशः बढ़ती जाती है।
QUESTION 22. The material in which large deformation is possible before rupture is called
वह पदार्थ जिसमें विद्रण से पहले बड़ा विकृति संभव हो कहलाता है-
A. Plastic/प्लास्टिक
B. Brittle/भंगुर
C. Ductile/तन्य
D. Elastic/प्रत्यास्थ
Answer – C
तन्यता (Ductility)- विदरण (Rupture) से पहले जिस पदार्थ में बड़े पैमाने पर विकृति होती है तन््य (Ductile) पदार्थ कहलाते है।
भंगुरता (Brittleness)- इस गुण के कारण पदार्थ पर चोट लगाने से वह बिना कोई विकार या विकृति उत्पन्न हुए विफल हो जाता है।
प्लास्टिकता (Plasticity)- इस गुण के कारण पदार्थ पर बल लगाने से उसके आकार में बिना विफल हुए स्थायी परिवर्तन होता है।
ALL THE OTHER QUESTIONS AND THEIR SOLUTIONS WITH EXPLANATIONS ARE PRESENT IN ISRO TECHNICAL ASSISTANT CIVIL ENGINEERING EXAM 2022 HINDI & ENGLISH SOLVED PAPER PDF